खास बातें
- बैंकों और आयातकों की डॉलर की मांग बरकरार रहने के कारण भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 37 पैसे लुढ़कर 62.60 पर आ गया।
मुंबई: बैंकों और आयातकों की डॉलर की मांग बरकरार रहने के कारण भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 37 पैसे लुढ़कर 62.60 पर आ गया।
रुपया अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार (फारेक्स) में 62.55 के स्तर पर खुला, जो बाद में सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर 62.60 पर आ गया। रुपया पिछले कारोबार सत्र में 62.23 पर बंद हुआ था।
सुबह के कारोबार के दौरान रुपया डॉलर के मुकाबले 62.34 से 62.60 के दायरे में घूमता रहा।