यह ख़बर 24 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे टूटकर 56 के पार पहुंचा

खास बातें

  • बैंक तथा आयातकों खासकर तेल कंपनियों की मजबूत डॉलर मांग से रुपया आज अमेरिकी करेंसी के मुकाबले 13 पैसे टूटकर 56 के स्तर को पार कर 56.10 पर खुला।
मुंबई:

बैंक तथा आयातकों खासकर तेल कंपनियों की मजबूत डॉलर मांग से रुपया आज अमेरिकी करेंसी के मुकाबले 13 पैसे टूटकर 56 के स्तर को पार कर 56.10 पर खुला।

कारोबारियों के अनुसार इसके अलावा, यूरो क्षेत्र को लेकर चिंता तथा मूडीज द्वारा जर्मनी की वित्तीय साख नकारात्मक किए जाने के कारण यूरो समेत विश्व की अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से भी रुपये की धारणा पर असर पड़ा।

इससे पहले, 29 जून को डॉलर के मुकाबले रुपया 56 के स्तर से ऊपर गया था। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया कल 65 पैसे कमजोर होकर 55.97 पर बंद हुआ था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इधर, बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 72.77 अंक या 0.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,950.12 अंक पर खुला।