खास बातें
- बैंक तथा आयातकों की तरफ से डॉलर मांग से रुपया आज अमेरिकी करेंसी के मुकाबले 59 पैसे टूटकर 56.01 पर चला गया।
नई दिल्ली: बैंक तथा आयातकों की तरफ से डॉलर मांग से रुपया आज अमेरिकी करेंसी के मुकाबले 59 पैसे टूटकर 56.01 पर चला गया।
इसके अलावा, यूरो के मुकाबले डॉलर की मजबूती से भी रुपये की धारणा पर असर पड़ा।
इससे पहले, 29 जून को रुपया 56 के पार गया था।
शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 55.90 पर खुला। बाद में यह थोड़ा सुधरकर 55.82 अंक पर आ गया लेकिन बाद में यह 59 पैसे कमजोर होकर 56 को पार करता हुआ 56.01 पर पहुंच गया। शुक्रवार को रुपया 55.42 पर बंद हुआ था।
इधर, बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 65.77 अंक या 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,455.35 अंक पर चला गया।