खास बातें
- डॉलर की तुलना में यूरो में मजबूती आने और पूंजी प्रवाह बढ़ने के बीच आज अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे मजबूत होकर 55.55 के स्तर पर खुला।
मुंबई: डॉलर की तुलना में यूरो में मजबूती आने और पूंजी प्रवाह बढ़ने के बीच आज अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे मजबूत होकर 55.55 के स्तर पर खुला।
फारेक्स डीलरों ने कहा कि सतत पूंजी प्रवाह और यूरो की तुलना में डॉलर में नरमी आने से रुपया की धारणा मजबूत हुई।
गत शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया एक दशक में दूसरी सबसे बड़ी तेजी. 119 पैसे मजबूत होकर दो सप्ताह के उच्च स्तर 55.61 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।