खास बातें
- पेट्रोलियम से लेकर खुदरा कारोबार करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा है कि वह नए क्षेत्रों में उतरने के लिए दुनिया की प्रमुख कंपनियों से हाथ मिलाएगी।
Mumbai: पेट्रोलियम से लेकर खुदरा कारोबार करने वाली निजी क्षेत्र की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा है कि वह कारोबार के नए क्षेत्रों में उतरने के लिए दुनिया की प्रमुख कंपनियों से हाथ मिलाएगी। आरआईएल के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने कंपनी के शेयरधारकों की 37वीं सालाना बैठक में यह बात कही। हालांकि, उन्होंने कंपनी के वित्तीय और दूरसंचार क्षेत्र में उतरने के बारे में सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा, लेकिन कहा कि नए भागीदारों को साथ लेकर कंपनी में बदलाव लाना उनके एजेंडे में सबसे ऊपर होगा। अंबानी ने कहा, ...कंपनी को नए सांचे में ढालना उनके एजेंडे में सबसे ऊपर होगा और सतत वृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ना ही उसका उद्देश्य होगा। उन्होंने कहा कि नए भागीदारों के साथ कंपनी नए क्षेत्रों में उतरेगी। उन्होंने व्यावसायिक परिवर्तन के दौर में उतरते हुए भी कंपनी के संविधान और उसके चरित्र को मजबूती देने का वादा किया। आरआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने कहा कि रिलायंस ने कई क्षेत्रों में बदलाव की शुरुआत की है और उद्योगों के काम करने के तौर-तरीकों को नए सिरे से परिभाषित किया है। उन्होंने कहा कि कंपनी का फोकस अब रिलायंस को एक नई और तरोताजा कंपनी के तौर पर बदलने पर होगा, ताकि 21वीं सदी की चुनौतियों और संभावनाओं को देखते हुए उसे तैयार किया जा सके।