यह ख़बर 10 जुलाई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

रिलायंस की एक लाख करोड़ रुपये की निवेश की योजना

खास बातें

  • वैश्विक निवेश बैंकिंग कंपनी मार्गन स्टैनले की एक इक्विटी अनुसंधान रपट में इस विशाल निवेश योजना का जिक्र किया गया है।
New Delhi:

रिलायंस इंडस्ट्रीज अगले कुछ वर्षों में विभिन्न कारोबारों में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कर सकती है। हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा नकदी प्रवाह के इस्तेमाल के बारे में चिंताएं अब भी बरकरार हैं। वैश्विक निवेश बैंकिंग कंपनी मार्गन स्टैनले की एक इक्विटी अनुसंधान रपट में इस विशाल निवेश योजना का जिक्र किया गया है। मार्गन स्टैनले संयोग से आरआईएल के साथ बीपी की प्रस्तावित साझीदारी में वित्तीय परामर्शदाता है। मार्गन स्टैनले के मुताबिक, आरआईएल द्वारा यह निवेश मुख्यतौर पर उत्खनन एवं उत्पादन, पेट्रोकेमिकल एवं शेल गैस में किया जाएगा। मुकेश अंबानी की अगुवाई वाला रिलायंस समूह जनवरी, 2010 से 7.2 अरब डालर के निवेश की घोषणा पहले ही कर चुका है। भले ही पाइपलाइन में बड़ी निवेश योजनाएं है, आरआईएल द्वारा नकदी प्रवाह के उपयोग को लेकर रुख सीमित रूप से स्पष्ट करने की वजह से चिंता कायम है। रपट में कहा गया है, मार्गन स्टैनले रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ बीपी की प्रस्तावित साझीदारी में बीपी के लिए एक वित्तीय परामर्शदाता के तौर पर काम कर रही है। बीपी वित्तीय सेवाओं के लिए मार्गन स्टैनले को शुल्क अदा करने को राजी है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com