यह ख़बर 30 दिसंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 3,800 करोड़ रुपये के शेयर वापस खरीदे

खास बातें

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शेयरों की बायबैक के अपने कार्य्रकम के तहत अब तक आम शेयरधारकों से 3,800 करोड़ रुपये मूल्य से अधिक के शेयर वापस खरीदे हैं।
मुंबई:

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शेयरों की बायबैक के अपने कार्य्रकम के तहत अब तक आम शेयरधारकों से 3,800 करोड़ रुपये मूल्य से अधिक के शेयर वापस खरीदे हैं।

इस तरह कंपनी अभी तक शेयर बायबैक कार्यक्रम का 37 फीसदी लक्ष्य ही पूरा कर पाई है, जबकि इसको पूरा करने के लिए एक माह का समय ही बचा है। कंपनी ने शेयरों की बायबैक का कार्यक्रम फरवरी में शुरू किया था। किसी भी भारतीय कंपनी द्वारा यह सबसे बड़ी बायबैक है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इससे पहले, 2011 में पिरामल हेल्थकेयर ने 2,508 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बायबैक की थी। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बायबैक कार्यक्रम 19 जनवरी, 2013 को पूरा होगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 14 फरवरी से 24 दिसंबर के बीच शेयर बाजार से 4.62 करोड़ शेयर औसतन 834 रुपये प्रति शेयर के भाव पर वापस खरीदे हैं।