खास बातें
- रिलायंस इंडस्ट्रीज के बीपी पीएलसी के साथ 7.2 अरब डॉलर के बड़े सौदे को देश में अब तक के सबसे बड़े प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के रूप में देखा जा रहा है।
New Delhi: रिलायंस इंडस्ट्रीज के बीपी पीएलसी के साथ 7.2 अरब डॉलर के बड़े सौदे को देश में अब तक के सबसे बड़े प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के रूप में देखा जा रहा है। जापान की दवा कंपनी दायची सानकयो द्वारा रेनबैक्सी लेबोरेट्रीज को 4.5 अरब डॉलर में खरीदने का सौदा इस लिहाज से दूसरे नंबर पर आता है। हालांकि पोस्को तथा आर्सेलर मित्तल की भारतीय परियोजनाएं इस लिहाज से बड़ी हैं, लेकिन वे अभी सिरे नहीं चढ़ पाई हैं। पोस्को भारत में 12 अरब डॉलर तथा आर्सेलर मित्तल लगभग 30 अरब डॉलर का निवेश करना चाहती है। इस लिहाज से एक और बड़ा सौदा वोडाफोन तथा हचिसन एस्सार का 11 अरब डॉलर का है।