यह ख़बर 03 जून, 2011 को प्रकाशित हुई थी

इस साल कर्ज मुक्त कंपनी बन जाएगी RIL: अंबानी

खास बातें

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरधारकों की 37वीं सालाना बैठक में मुकेश अंबानी ने कहा कि 2011-12 में आरआईएल शुद्ध रूप से ऋण मुक्त कंपनी बन जाएगी।
Mumbai:

शेयर मूल्य के हिसाब से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) चालू वित्तवर्ष में कर्ज मुक्त कंपनी बन जाएगी। आरआईएल के शेयरधारकों की 37वीं सालाना साधारण बैठक को संबोधित करते समूह के प्रमुख मुकेश अंबानी ने यह घोषणा की। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कंपनी की वित्तीय स्थिति के रुख की जानकारी देते हुए कहा कि 2011-12 में आरआईएल शुद्ध रूप से ऋण मुक्त कंपनी बन जाएगी। 31 मार्च, 2011 को आरआईएल पर 67,397 करोड़ रुपये (15.1 अरब डॉलर) का ऋण था। एक साल पहले कंपनी पर 62,495 करोड़ रुपये (13.9 अरब डॉलर) का कर्ज था। इसी तरह 31 मार्च तक आरआईएल पर 42,393 करोड़ रुपये (9.5 अरब डॉलर) की नकदी या जमा था। एक साल में आरआईएल की नकदी दोगुना हो गई है। मुख्य रूप से यह नकदी बैंक सावधि जमाओं, बैंकों के पास जमा के प्रमाणन, म्यूचुअल फंड और सरकारी प्रतिभूतियों और बांडों में थी। शेयरधारकों को संबोधित करते हुए अंबानी ने कहा कि आरआईएल का उपक्रम मूल्य 75 अरब डॉलर बैठता है। उन्होंने बताया कि 33 साल पहले आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के बाद से आरआईएल का राजस्व साल दर साल आधार पर 28 प्रतिशत बढ़ा है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com