खास बातें
- रिजर्व बैंक द्वारा घोषित किए गए निर्णयों को खारिज करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने यह कहते हुए वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी और रिजर्व बैंक की आलोचना की कि इस कार्रवाई से सुस्त अर्थव्यवस्था को कोई प्रोत्साहन नहीं मिलेगा।
मुंबई: रिजर्व बैंक द्वारा घोषित किए गए निर्णयों को खारिज करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने यह कहते हुए वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी और रिजर्व बैंक की आलोचना की कि इस कार्रवाई से सुस्त अर्थव्यवस्था को कोई प्रोत्साहन नहीं मिलेगा।
भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ‘‘सरकार ने उम्मीद का माहौल बनाया कि वह कुछ ऐसे उपाय करेगी जिससे सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिलेगी।’’ हालांकि, की गई घोषणा में ऐसा कुछ भी नहीं आया।’’ उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक और वित्त मंत्रालय द्वारा की गई चार घोषणाएं कोई पैकेज नहीं हैं। लोग वास्तविक पैकेज की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन सरकार ने कोई पैकेज नहीं दिया।’’