हर दिन 6 लाख से 11 लाख ग्राहक तक जोड़ रहे हैं : रिलायंस जियो

हर दिन 6 लाख से 11 लाख ग्राहक तक जोड़ रहे हैं : रिलायंस जियो

मुंबई:

नई दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस जियो का कहना है कि वह हर दिन 6 से 11 लाख ग्राहकों को अपने साथ जोड़ रही है. वर्ष 2020 तक वह इसके परिचालन में 1000 अरब से अधिक का निवेश करेगी.

कंपनी का दावा है कि अपने परिचालन के मात्र एक माह के भीतर उसने 1.6 करोड़ ग्राहकों को जोड़ा है.

इसी बीच कंपनी ने प्रतिद्वंद्वी कंपनियों पर आरोप लगाया है कि उनके द्वारा कम इंटरकनेक्ट पॉइंट मुहैया कराए जाने की वजह से उसके नेटवर्क पर आज 75 प्रतिशत से ज्यादा कॉल जुड़ने में विफल रही हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com