खास बातें
- पिछले एक दशक में आईपीओ लाने वाला निजी क्षेत्र का पहला बैंक
- आईपीओ का कीमत दायरा 224-225 रुपये प्रति शेयर था
- गैर संस्थागत निवेशकों ने आईपीओ को लिया हाथोंहाथ
मुंबई: आरबीएल बैंक की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को आज निर्गम के अंतिम दिन 69.58 गुना अभिदान मिला है. एक दशक में आईपीओ लाने वाला यह निजी क्षेत्र का पहला बैंक है.
एनएसई पर शाम पांच बजे तक के आंकड़ों के अनुसार कंपनी के निर्गम के तहत 3,79,01,919 शेयरों की पेशकश के लिए 2,63,73,00,965 शेयरों के बोली प्राप्त हुई है. इसके अनुसार पात्र संस्थागत क्रेताओं (क्यूआईबी) के लिए तय कोटे को 85 गुना अभिदान जबकि गैर संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 198 गुना अभिदान मिला. आईपीओ का कीमत दायरा 224-225 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था.