खास बातें
- रिजर्व बैंक ने चेतावनी दी है कि वे ई-मेल, पत्रों एवं संचार के अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों के जरिए पुरस्कार की फर्जी पेशकश के झांसे में न आएं।
New Delhi: रिजर्व बैंक ने लोगों को चेतावनी दी है कि वे ई-मेल, पत्रों एवं संचार के अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों के जरिए पुरस्कार की फर्जी पेशकश के झांसे में न आएं। रिजर्व बैंक ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा, इस तरह की पेशकश फर्जी हैं। इस तरह की पेशकश मिलने पर लोगों को स्थानीय पुलिस, साइबर अपराध अधिकारियों से इस बारे में शिकायत दर्ज करानी चाहिए। उलेखनीय है कि रिजर्व बैंक के परामर्श से पहले वित्त मंत्रालय ने भी इस तरह की चेतावनी जारी कर लोगों को भारी रकम वाले पुरस्कारों की फर्जी पेशकश के प्रति आगाह किया था।