खास बातें
- 591 किलोमीटर लंबे दिल्ली−जयपुर−जोधपुर रूट की स्टडी करने और इस लाइन पर 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ाने की घोषणा की जा सकती है।
नई दिल्ली: संसद में कल रेल बजट पेश किया जाएगा। रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी इस बार बुलेट ट्रेन की घोषणा कर सकते हैं। 591 किलोमीटर लंबे दिल्ली−जयपुर−जोधपुर रूट की स्टडी करने और इस लाइन पर 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ाने की घोषणा की जा सकती है। इसके अलावा दिल्ली−मुंबई रूट पर 200 किलोमीटर की रफ्तार से हाईस्पीड ट्रेन चलाने का ऐलान भी हो सकता है।
रेल बजट में हादसों को रोकने के लिए रेलवे की सिग्नल और दूरसंचार व्यवस्था को बेहतर बनाने की रुपरेखा भी पेश किए जाने की संभावना है। इसके अलावा कर्नाटक और गुजरात में अत्याधुनिक रेल कोच कारखाना लगाने का प्रस्ताव भी किया जा सकता है।
इस बार के बजट में पहले की तुलना में कम नई ट्रेनों की घोषणा हो सकती है। पिछली बार सरकार ने 132 नई ट्रेनें चलाने की घोषणा की थी लेकिन इस बार रेलवे की सेफ्टी कमेटी नई ट्रेनों की बजाय पुरानी ट्रेनों से ही काम चलाने पर जोर दे रही है। कमेटी का कहना है कि नई ट्रेनें चलाने से रेलवे सुरक्षा प्रभावित है। नॉर्दन रेलवे में कुछ हिस्से ऐसे हैं जहां हर तीन मिनट में ट्रेन गुजरती है।