यह ख़बर 13 अप्रैल, 2014 को प्रकाशित हुई थी

तिमाही नतीजे, मुद्रास्फीति के आंकड़े तय करेंगे बाजार की दिशा

नई दिल्ली:

इंफोसिस, टीसीएस, विप्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी बड़ी कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजों व मार्च माह के मुद्रास्फीति के आंकड़े छुट्टियों वाले सप्ताह के दौरान शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे। विशेषज्ञों ने यह राय व्यक्त की है।

सोमवार को अंबेडकर जयंती और शुक्रवार को गुड फ्राइडे पर बाजार बंद रहेंगे। बाजार सूत्रों ने कहा कि शेयर बाजार के लिए महत्वपूर्ण उत्प्रेरक कंपनियों के मार्च तिमाही और उसके साथ ही सालाना परिणाम होंगे, जिसकी शुरुआत मंगलवार को प्रमुख आईटी कंपनी इंफोसिस के नतीजों के साथ होगी।

इस सप्ताह टीसीएस, विप्रो, ग्लैक्सो स्मिथक्लाइन फार्मास्युटिकल्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियों के परिणाम घोषित होने हैं, जो बाजार के लिए उत्प्रेरक साबित होंगे। व्यापक आर्थिक मोर्चे पर थोकबिक्री मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति का आंकड़ा मंगलवार को घोषित किया जाएगा।

इन सबके अलावा शेयर बाजार को लोकसभा चुनावों के नतीजों का इंतजार है। लोकसभा चुनावों के लिए मतदान 7 अप्रैल से शुरू हो चुका है और यह 12 मई तक चलेगा। चुनाव परिणाम 16 मई को आएंगे। बोनान्जा पोर्टफोलियो लिमिटेड की वरिष्ठ शोध विश्लेषक निधि सारस्वत ने कहा, इस सप्ताह बाजार के आगे के रुख के लिए मुद्रास्फीति और इंफोसिस के चौथी तिमाही के परिणाम निर्णायक तत्व साबित होंगे।

आने वाले सत्रों में निकट भविष्य के लिए 6,800 अंक का स्तर निफ्टी के लिए काफी महत्वपूर्ण निर्णायक स्तर है और इस स्तर से ऊपर आगे और लिवाली बढ़ने की संभावना है। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा निवेश के रख, वैश्विक संकेत और डॉलर के मुकाबले रुपये का उतार-चढ़ाव बाजार के रुख पर असर डालते रहेंगे।

रेलिगेयर सिक्योरिटीज के खुदरा वितरण विभाग के अध्यक्ष जयंत मांगलिक ने कहा, मंगलवार को काफी महत्वपूर्ण सत्र होने जा रहा है, क्योंकि कारोबारी आईआईपी आंकड़ों और प्रमुख आईटी कंपनी इंफोसिस के परिणाम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करेंगे, जो शेष दिन के कारोबार का रुख निर्धारित करेंगे।

इस स्थिति को देखते हुए बाजार में सतर्कता बरते जाने की संभावना है। आर्थिक गतिविधियों में सुस्ती के संकेत देते हुए औद्योगिक उत्पादन फरवरी में घट गया। फरवरी में इसमें 1.9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बीते सप्ताह 269.46 अंक की तेजी के साथ 22,628.96 अंक पर बंद हुआ।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com