खास बातें
- बजाज ने कहा, हम ऐसे लोगों को पसंद नहीं करते जो धोखा देते हैं, बिल्कुल उसी तरह हम ऐसे आयकर अधिकारियों को पसंद नहीं करते जो भ्रष्ट हैं।
नई दिल्ली: उद्योगपति राहुल बजाज ने रविवार को सरकार से कहा कि जिन लोगों ने विदेशों में कालाधन जमा कर रखा है, उन्हें जेल में डाला जाए। हालांकि, उन्होंने भारतीय कंपनियों को लेकर विदेश में हुए सौदों पर कर लगाने के लिए पिछली तिथि से आयकर कानूनों में प्रस्तावित संशोधन पर आशंका जताई।
दिल्ली में सीआईआई के एक सत्र में वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी के साथ परिचर्चा के दौरान बजाज ने कहा, ‘हम ऐसे लोगों को पसंद नहीं करते जो धोखा देते हैं, बिल्कुल उसी तरह हम ऐसे आयकर अधिकारियों को पसंद नहीं करते जो भ्रष्ट हैं। कुछ लोगों ने विदेशों में कालाधन जमा कर रखा है, उन्हें जेल में डाला जाना चाहिए।’
उन्होंने सुझाव दिया कि सरकार विदेशी खातों में जमा बेहिसाब पैसे पर कर लगाने के लिए एकमुश्त क्षमादान योजना ला सकती है जिसके बाद लोग अगर कालाधन जमा करते हैं, तो उन्हें जेल में डाला जाना चाहिए।