यह ख़बर 26 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

कालाधन रखने वालों को जेल में डालो : राहुल बजाज

खास बातें

  • बजाज ने कहा, हम ऐसे लोगों को पसंद नहीं करते जो धोखा देते हैं, बिल्कुल उसी तरह हम ऐसे आयकर अधिकारियों को पसंद नहीं करते जो भ्रष्ट हैं।
नई दिल्ली:

उद्योगपति राहुल बजाज ने रविवार को सरकार से कहा कि जिन लोगों ने विदेशों में कालाधन जमा कर रखा है, उन्हें जेल में डाला जाए। हालांकि, उन्होंने भारतीय कंपनियों को लेकर विदेश में हुए सौदों पर कर लगाने के लिए पिछली तिथि से आयकर कानूनों में प्रस्तावित संशोधन पर आशंका जताई।

दिल्ली में सीआईआई के एक सत्र में वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी के साथ परिचर्चा के दौरान बजाज ने कहा, ‘हम ऐसे लोगों को पसंद नहीं करते जो धोखा देते हैं, बिल्कुल उसी तरह हम ऐसे आयकर अधिकारियों को पसंद नहीं करते जो भ्रष्ट हैं। कुछ लोगों ने विदेशों में कालाधन जमा कर रखा है, उन्हें जेल में डाला जाना चाहिए।’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने सुझाव दिया कि सरकार विदेशी खातों में जमा बेहिसाब पैसे पर कर लगाने के लिए एकमुश्त क्षमादान योजना ला सकती है जिसके बाद लोग अगर कालाधन जमा करते हैं, तो उन्हें जेल में डाला जाना चाहिए।