यह ख़बर 19 अप्रैल, 2012 को प्रकाशित हुई थी

पंजाब नेशनल बैंक ने कर्ज पर चौथाई प्रतिशत ब्याज घटाया

खास बातें

  • देश में सार्वजनिक क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने ऋण पर ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत कटौती की घोषणा की है।
नई दिल्ली:

देश में सार्वजनिक क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने ऋण पर ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत कटौती की घोषणा की है। इससे आवास और अन्य कर्ज सस्ते होंगे। बैंक ने बयान में कहा कि उसने आधार दर में 0.25 प्रतिशत कटौती की है, जिससे यह 10.75 से कम होकर 10.50 प्रतिशत रह जाएगी। बैंकों की आधार दर वह दर होती है, जिससे कम पर वह कोई कर्ज नहीं दे सकते हैं।

बैंक द्वारा की गई इस कटौती से आवास और कॉरपोरेट ऋण सस्ते होने की उम्मीद है। इसके अलावा बैंक ने एक करोड़ रुपये से कम की मियादी जमा पर भी ब्याज दरें 0.25 से 0.5 प्रतिशत तक कम कर दी हैं। बैंक ने बताया कि नई दरें 1 मई से प्रभावी होंगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रिजर्व बैंक की 17 अप्रैल को जारी मौद्रिक नीति में रेपो दर में आधा प्रतिशत कटौती के बाद बैंक ने यह कदम उठाया है। इससे पहले सार्वजनिक क्षेत्र के ही एक अन्य बैंक आईडीबीआई बैंक ने भी कर्ज और जमा पर ब्याज दरें कम करने की घोषणा की।