खास बातें
- पेट्रोलियम मंत्रालय फिलहाल केजी डी6 को विकसित करने पर हुये उस खर्च का आकलन कर रहा है जो कि क्षेत्र से उत्पादन में आई गिरावट के बाद दंडात्मक कार्रवाई स्वरुप कम किया जाना है।
नई दिल्ली: पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा रिलायंस इंडस्ट्रीज को कृष्णागोदावरी-डी6 गैस क्षेत्र पर हुए कुछ खर्च का अनुमोदन नहीं करने की आशंका के बीच कंपनी अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने गुरुवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की। संसद भवन में हुई इस मुलाकात के बारे में फिलहाल, यह पता नहीं चल सका कि उन्होंने अंबानी ने यह मुद्दा उठाया अथवा नहीं जिसमें उनकी कंपनी का मानना है कि पूरे खर्च का अनुमोदन नहीं करना सरकार के साथ हुये अनुबंध के विपरीत है। कंपनी प्रवक्ता ने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है। पेट्रोलियम मंत्रालय फिलहाल केजी डी6 को विकसित करने पर हुये उस खर्च का आकलन कर रहा है जो कि क्षेत्र से उत्पादन में आई गिरावट के बाद दंडात्मक कार्रवाई स्वरुप कम किया जाना है। पेट्रोलियम सचिव जी सी चतुर्वेदी ने मंगलवार को कहा था कि मंत्रालय अगले तीन चार हफ्तों में रिलायंस द्वारा केजी-डी6 क्षेत्र से वसूली किए जाने वाले व्यय की राशि को सीमित करने के बारे में कार्रवाई करेगा। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने आज संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री मिलिंद देवड़ा से भी मुलाकात की। माना जाता है कि बैठक में दूरसंचार क्षेत्र सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार किया गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले साल इन्फोटेल को खरीदा था और उसके पास देश भर में ब्राडबैंड स्पेक्ट्रम का लाइसेंस है हालांकि उसने सेवा अभी शुरू नहीं की है।