Oil Price Today: अप्रैल के बाद पहली बार गिरकर 100 डॉलर के करीब आया कच्चा तेल

Fuel Price Today: बुधवार को ब्रेंट क्रूड थोड़ी देर के लिए 100 डॉलर से नीचे गिरकर 98 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया था. हालांकि, 7 जुलाई, 2022 गुरुवार को यह फिर 101 डॉलर के ऊपर पहुंचने में कामयाब रहा है. बता दें कि अप्रैल, 2022 के बाद पहली बार 100 डॉलर के नीचे आया है.

नई दिल्ली:

एक ओर जहां देश में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार स्थिर चल रहे हैं, वहीं, दूसरी ओर कच्चा तेल नरमी दिखा रहा है. इस साल 124 डॉलर प्रति बैरल का स्तर छूने के बाद ब्रेंट क्रूड ऑयल में काफी नरमी आई है. सप्लाई की चिंताएं बनी हुई हैं, इसके बीच कच्चा तेल गिरकर आखिरकार 100 डॉलर के करीब आया है. बुधवार को ब्रेंट क्रूड थोड़ी देर के लिए 100 डॉलर से नीचे गिरकर 98 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया था. हालांकि, 7 जुलाई, 2022 गुरुवार को यह फिर 101 डॉलर के ऊपर पहुंचने में कामयाब रहा है. बता दें कि अप्रैल, 2022 के बाद पहली बार 100 डॉलर के नीचे आया है.

गुरुवार की सुबह ब्रेंट क्रूड 0.79 फीसदी की बढ़त लेकर 101.49 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था. 

इंडियन बास्केट की औसत कीमत

अगर इंडियन बास्केट की बात करें तो पेट्रोलियम मंत्रालय के Petroleum Planning & Analysis Cell की रिपोर्ट के मुताबिक, 6 जुलाई क्रूड ऑयल (इंडियन बास्केट की कीमत) औसतन 111.36 डॉलर प्रति बैरल पर थी. 25 अप्रैल, 2022 को इसकी कीमत 76.74 रुपए के एक्सचेंज रेट पर 99.17 डॉलर प्रति बैरल थी.

रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल में इंडियन बास्केट की कीमत 102.97, मई में 109.51 और जून में 116.01 डॉलर थी.

cl8p2t4

पेट्रोल-डीजल की बात करें तो आज भी देश में तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. देश के प्रमुख शहरों में रेट ऐसे चल रहे हैं-

शहरपेट्रोलडीज़ल
दिल्ली96.7289.62
कोलकाता106.0392.76
मुंबई111.3597.28
चेन्नई102.6394.24
नोएडा96.7989.96
लखनऊ96.7989.76
पटना107.2494.04
जयपुर108.4893.72
स्रोत : इंडियन ऑयल

चेक कर लीजिए अपने शहर में तेल के दाम

देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित होते हैं. ये नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू हो जाते हैं. आप घर बैठे भी ईंधन की कीमत का पता कर सकते हैं. घर बैठे तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा. आपका मैसेज होगा 'RSP-पेट्रोल पंप का कोड'.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video : क्या आप जानते हैं? : पेट्रोल के दाम पर टैक्स से कौन कमा रहा है ज्यादा मुनाफा? राज्य या केंद्र?