
Petrol-Diesel Price : पेट्रोल-डीजल के दामों में आज भी कोई बदलाव नहीं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Petrol-Diesel Price Today : देश में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार स्थिर चल रहे हैं. दो महीनों से ज्यादा वक्त से ईंधन तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि, अधिकतर बड़े शहरों में पेट्रोल अभी भी 100 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है. उधर ब्रेंट क्रूड ऑयल में पिछले महीने काफी गिरावट आई थी, लेकिन देश में इससे राहत नहीं मिली. हालांकि, अब क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है. पिछले कारोबारी सत्र में बुधवार की शाम तक वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का दाम 0.32 प्रतिशत बढ़कर 80.04 डॉलर प्रति बैरल हो गया. वहीं, वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का दाम 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76.97 डॉलर प्रति बैरल रह गया था.
इस बीच, कांग्रेस ने बुधवार को केंद्र सरकार से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत घटने का लाभ देश की आम जनता को देने को कहा. और कहा कि उत्पाद शुल्क को यूपीए सरकार के समय रहे स्तर पर लाकर पेट्रोल एवं डीजल के दाम में अच्छी-खासी कमी करनी चाहिए. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कच्चे तेल के दाम घटने से संबंधित खबर साझा करते हुए ट्वीट किया था, ‘बहुत हो चुका- अब तो पेट्रोल-डीजल के दाम कम करो!'
कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा, ‘यदि उत्पाद शुल्क को संप्रग सरकार के कार्यकाल के समय रहे स्तर पर लाया जाए तो डीज़ल के दाम में 25.24 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल के दाम में 26.42 रुपये प्रति लीटर की कमी हो सकती है.'
पेट्रोल-डीजल के रेट
दिल्ली: पेट्रोल – ₹95.41 प्रति लीटर; डीजल - ₹86.67 प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल – ₹109.98 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.14 प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल – ₹104.67 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.79 प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल – 101.40 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹91.43 प्रति लीटर
नोएडा: पेट्रोल – ₹95.51 प्रति लीटर; डीजल – ₹87.01 प्रति लीटर
भोपाल: पेट्रोल – ₹107.23 प्रति लीटर; डीजल – ₹90.87 प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹100.58 प्रति लीटर; डीजल – ₹85.01 प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल- 95.28 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 86.80 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹94.23 प्रति लीटर; डीजल – 80.90 रुपये प्रति लीटर
ऐसे चेक करें अपने शहर में तेल के दाम
फोन से ईंधन की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा. इसके लिए आपको मैसेज में लिखना होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर का कोड. अपने इलाके का RSP कोड जानने के लिए आप इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर के भी चेक कर सकते हैं. इसके बाद मैसेज के जरिये आपको ईंधन के ताजे भाव का अलर्ट आ जाएगा.