
Petrol-Diesel Price : पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर.
रिटेल फ्यूल के दामों पर पिछले कुछ दिनों से स्थिरता का दौर अभी भी जारी है. नतीजतन आज भी पेट्रोल-डीजल के दामों में किसी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. पिछले कुछ दिनों से ऑयल मार्केटिंग कंपनियां लगातार दामों को स्थिर रख रही हैं. आखिरी बार 6 अप्रैल 2022 को पेट्रोल-डीजल की कीमत में 80-80 पैसे का इजाफा किया गया था. उसके बाद से लेकर आज तक पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई तब्दीली नहीं आई है.
यह भी पढ़ें
Petrol, Diesel Price: कच्चे तेल में सुस्ती, पेट्रोल-डीजल के दामों में आज भी कोई बदलाव नहीं; ये हैं रेट
Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के आज के दाम जारी, जानें दिल्ली समेत प्रमुख शहरों में क्या है रेट
Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के आज के दाम जारी, जानें दिल्ली सहित इन प्रमुख शहरों में क्या है रेट
फिलहाल दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है. वहीं डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये व डीजल की कीमत 104.77 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल का दाम 115.12 रुपये जबकि डीजल का दाम 99.83 रुपये प्रति लीटर है. जबकि चेन्नई में भी पेट्रोल 110.85 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर है.
ये भी पढ़ें: असम में बाढ़ के कहर से 3 लोगों की मौत, लगभग 57,000 जिंदगियां हुईं प्रभावित
आपको बता दें कि नए दाम हर रोजाना सुबह 6 बजे लागू हो जाते हैं. आप घर बैठे भी ईंधन की कीमत का पता कर सकते हैं. घर बैठे तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा. आपका मैसेज होगा 'RSP-पेट्रोल पंप का कोड'. ये कोड आपको इंडियन ऑयल के इस पेज से मिल जाएगा.
VIDEO: RR vs LSG: लखनऊ को पछाड़ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंची राजस्थान