यह ख़बर 15 फ़रवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

देश में पर्सनल कंप्यूटर की बिक्री घटी

खास बातें

  • पिछले साल की चौथी तिमाही (अक्तूबर-दिसंबर 2011) के दौरान देश में कुल 25 लाख डेस्कटॉप और लैपटॉप की बिक्री हुई जो 2010 की समान अवधि के मुकाबले 6.5 प्रतिशत कम है।
नई दिल्ली:

पिछले साल की चौथी तिमाही (अक्तूबर-दिसंबर 2011) के दौरान देश में कुल 25 लाख डेस्कटॉप और लैपटॉप की बिक्री हुई जो 2010 की समान अवधि के मुकाबले 6.5 प्रतिशत कम है।

अनुसंधान कंपनी गार्टनर के मुख्य अनुसंधान विश्लेषक विशाल त्रिपाठी ने एक बयान में कहा, ‘‘थाइलैंड में बाढ़ की वजह से हार्ड डिस्क ड्राइव (एचडीडी) की आपूर्ति प्रभावित हुई जिसका असर डेस्कटॉप बाजार पर देखा गया। 2011 की चौथी तिमाही के दौरान साल दर साल के हिसाब से डेस्कटॉप बाजार में 18 प्रतिशत की गिरावट आयी।’’ आलोच्य अवधि के दौरान डेल के निर्यात में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। साथ ही उसकी बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 15.5 प्रतिशत हो गई वहीं लीनोव के निर्यात में 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। इस दौरान इसकी बाजार हिस्सेदारी 2010 के 9.6 प्रतिशत से बढ़कर 13.1 प्रतिशत हो गई।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

समीक्षाधीन अवधि के दौरान एचपी की बाजार हिस्सेदारी 2010 के 15.8 प्रतिशत से घटकर 12.4 प्रतिशत रह गयी। एसेर की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 12.1 प्रतिशत हो गयी।