नियमन के कारण लोग इंटरनेट से वंचित नहीं होने चाहिए : फेसबुक

नियमन के कारण लोग इंटरनेट से वंचित नहीं होने चाहिए : फेसबुक

प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली:

विवादग्रस्त इंटरनेट प्लेटफार्म फ्री बेसिक्स को लेकर आलोचना का सामना कर रही फेसबुक ने लोगों का समर्थन हासिल करने के लिए एक ई-मेल अभियान शुरू किया है। कंपनी ने कहा है कि ट्राई के नेट निरपेक्षता नियम से लोग इंटरनेट से वंचित नहीं होने चाहिए।

सोशल मीडिया क्षेत्र की यह दिग्गज कंपनी विभिन्न दैनिक अखबारों में अपने ‘फ्री बेसिक्स’ अभियान के तहत पहले से ही बड़े बड़े विज्ञापन जारी कर रही है।

हालांकि, दूरसंचार नियामक ट्राई, मामले में फेसबुक के जबरदस्त लाबिंग के प्रयासों से खुश नहीं है और अपनी नेट निरपेक्षता परामर्श प्रक्रिया के लिए लोगों के जवाबों को ही ज्यादा महत्व दे रहा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नए ई-मेल अभियान में फेसबुक के उपयोक्ताओं से नि:शुल्क इंटरनेट पहुंच के लिए काम करने को कहा गया है। इसमें यह भी कहा गया है कि भारत की 80 प्रतिशत आबादी अब भी इंटरनेट से नहीं जुड़ी है।