पेटीएम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) विजय शेखर शर्मा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: पेटीएम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विजय शेखर शर्मा ने बुधवार को कहा कि तेजी से चढ़ने वाले शेयरों के लिए बाजार परिस्थितियां अनुकूल नहीं होने की वजह से हाल में उनकी कंपनी के शेयर मूल्य में गिरावट आई है. पेटीएम ब्रांड के तहत परिचालन करने वाली डिजिटल वित्तीय सेवा कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के संस्थापक एवं सीईओ शर्मा ने कहा कि हमें उम्मीद है कि अगली छह तिमाहियों में कंपनी ईबीआईटीडीए (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन पूर्व आय) के मामले में लागत वसूल करने की स्थिति में होगी.
पेटीएम बैंक ने कहा, चीन की फर्मों को डेटा लीक का दावा करने वाली रिपोर्ट "झूठी": 10 बातें
कंपनी के शेयरधारकों को भेजे पत्र में शर्मा ने कहा कि दुनियाभर में उच्च वृद्धि वाले शेयरों के लिए बाजार की परिस्थितियां अस्थिर बनी हुई हैं, यही वजह है कि निर्गम मूल्य के मुकाबले कंपनी के शेयर की कीमत में गिरावट आई है. कंपनी पिछले साल आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लेकर आई थी. उस समय कंपनी के शेयर का निर्गम मूल्य 2,150 रुपये प्रति शेयर था. बाद में कंपनी के शेयर में उतार-चढ़ाव आता रहा और एक समय तो यह 520 रुपये के निम्नतम स्तर पर आ गया था.
बुधवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई में कंपनी का शेयर तीन प्रतिशत की बढ़त के साथ 627.85 रुपये पर प्रति शेयर पर पहुंच गया. शर्मा ने पत्र में कहा कि कंपनी कारोबार की गति से उत्साहित है. शेयर बाजारों को दी जानकारी में पेटीएम ने कहा मार्च, 2022 में समाप्त तिमाही में कंपनी का ऋण वितरण चार गुना से अधिक बढ़कर 65 लाख हो गया. एक साल पहले समान अवधि में कंपनी ने 13.8 लाख कर्ज दिए थे.
पेटीएम के शेयरों में 12 फीसदी की गिरावट, इश्यू प्राइस 2150 रुपये से 70 प्रतिशत तक गिर चुके भाव
वित्त वर्ष 2021-22 में पेटीएम का संपूर्ण कर्ज वितरण पांच गुना से ज्यादा होकर 7,623 करोड़ रुपये हो गया जो 2020-21 में 1,409 करोड़ रुपये था. 2022 की मार्च में तिमाही में पेटीएम का सकल कारोबार मूल्य (जीएमवी) बढ़कर 2.59 लाख करोड़ रुपये हो गया, एक साल पहले समान अवधि में 1.27 लाख करोड़ रुपये था. जीएमवी 2021-22 में सालाना आधार पर दोगुना से अधिक होकर 8.52 लाख करोड़ रुपये हो गया जो 2020-21 में 4.03 लाख करोड़ रुपये था.
'कोई निवेशक एक दिन के लिए नहीं आता' : बाजार में कमजोर शुरुआत पर बोले Paytm के विजय शेखर शर्मा
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)