ADVERTISEMENT

पेटीएम मॉल पर आईफोन के अलग अलग वेरिएंट पर मिल रही है 15 हजार रुपये तक छूट

आईफोन खरीदना चाहते हैं और महंगी कीमत की वजह से नहीं ले पा रहे हैं तो आपके लिए पेटीएम मॉल अच्छे ऑफर्स लेकर आया है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी02:46 PM IST, 31 Aug 2017NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

आईफोन खरीदना चाहते हैं और महंगी कीमत की वजह से नहीं ले पा रहे हैं तो आपके लिए पेटीएम मॉल अच्छे ऑफर्स लेकर आया है. ई-कॉमर्स वेबसाइट पेटीएम मॉल पर iPhone 7, iPhone 7 Plus, iPhone 6 और iPhone 6S पर जबरदस्त छूट मिल रही है. इन फोन्स पर 15,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. 

पढ़ें- Amazon Apple Fest: iPhone 7, iPhone SE और iPhone 6 सस्ते में

Apple iPhone 7 के 32GB (ब्लैक) की कीमत इस साइट पर 48790 रुपये है. यानी इस पर 19 फीसदी का ऑफ दिया जा रहा है. इस पर 9 हजार रुपये प्लस का कैशबैक मिल रहा है. इस वेबसाइट पर Apple iPhone 6 के 32GB के वेरिएंट की कीमत 29141 रुपये पर मिल रहा है. इस पर 6 हजार प्लस का कैशबैक मिल रहा है. वहीं  Apple iPhone 6 के 32जीबी गोल्ड की कीमत 27270 रुपये से शुरू है. Apple iPhone 6S के 32 जीबी के स्पेस ग्रे पर 39200 रुपये से शुरू हो रहा है. Apple iPhone 7 प्लस के 128जीबी के ब्लैक वेरिएंट पर 11500 रुपये का कैशबैक मिल रहा है. यह 69222 हजार से शुरू हो रहा है. Apple iPhone 6s के 32 जीबी के रोज़ गोल्ड वेरिएंट पर 7 हजार रुपये का कैशबैक मिल रहा है. यह 40180 रुपये की कीमत से शुरू हो रहा है. 

वीडियो- नोटबंदी- कालका जी मंदिर ने पेटीएम से दान लेना शुरू किया..


बता दें कि हाल ही में  पेटीएम ई-कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व वाले पेटीएम मॉल ने इस साल के त्योहारी मौसम से पहले ऑनलाइल मॉल लांच किया है, जिसमें 1000 ब्रांड स्टोर व 15,000 ब्रांड अधिकृत रिटेलर 6.5 करोड़ से ज्यादा उत्पाद बेच रहे हैं. पेटीएम मॉल पर ग्राहक एप्पल, सैमसंग, एलजी, ओप्पो, सोनी, एचपी, लेनोवो, जेबीएल, फिलिप्स, प्यूमा, ऐलन सॉली, ली, पेपे, लिवाइस, वेरो मोडा, वैन ह्यूसैन, वुडलैंड, कैटवॉक, स्केचर्स, रेड टेप, क्रॉक्स व फॉसिल एवं अन्य ब्रांड के उत्पाद खरीद सकते हैं. 

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT