ADVERTISEMENT

Paytm IPO : सबसे बड़े IPO का दूसरे दिन 35% सब्सक्रिप्शन, रिटेल निवेशकों ने 100 फीसदी किया सब्सक्राइब

Paytm IPO Share Price : आईपीओ की बिडिंग मंगलवार को दूसरे दिन शुरू हुई और दोपहर 12.45 तक आईपीओ को 35 फीसदी तक का सब्सक्रिप्शन हुआ. रिटेल निवेशकों के हिस्से के शेयर आज 100 फीसदी तक सब्सक्राइब कर लिया गया.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी03:15 PM IST, 09 Nov 2021NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अब तक का सबसे बड़ा IPO (Initial Public Offering)- Paytm का 18,300 करोड़ का IPO है, जो सोमवार से लॉन्च हो चुका है. आईपीओ की बिडिंग मंगलवार को दूसरे दिन शुरू हुई और स्टॉक एक्सचेंज से मिले आंकड़ों के मुताबिक, दोपहर 12.45 तक आईपीओ को 35 फीसदी तक का सब्सक्रिप्शन हुआ. रिटेल निवेशकों के हिस्से के शेयर आज 100 फीसदी तक सब्सक्राइब कर लिया गया. बता दें कि आईपीओ का पहला दिन काफी सुस्त रहा. पहले दिन इसे 18 फीसदी सब्सक्राइब किया गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, पेश किए गए 4,83,89,422 शेयरों पर कंपनी को पहले दिन 88,23,924 बिड्स मिले. कट-ऑफ प्राइस पर कुल 56,19,810 बिड्स मिले थे. 

पहले दिन रिटेल निवेशकों ने ही ज्यादा दिलचस्पी दिखाई थी.. रिटेल निवेशकों के हिस्से में रखे गए शेयरों को 48 फीसदी सब्सक्राइब किया गया. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स, जिसमें विदेशी निवेशक, वित्तीय संस्था और बैंक जैसे निवेशक आते हैं, ने इस कैटेगरी के शेयरों को 6 फीसदी सब्सक्राइब किया. हालांकि, गैर-संस्थागत निवेशकों ने एक भी फीसदी शेयर सब्सक्राइब नहीं किया.

बता दें कि पेटीएम ब्रांड के तहत काम करने वाली डिजिटल कंपनी One97 Communications का आईपीओ आवेदन के लिये आठ नवंबर को खुला. इसके लिये प्रति शेयर का प्राइस बैंड 2,080-2,150 रुपये तय किया गया है. इसका मतलब है कि कंपनी का मूल्यांकन 1.44 लाख करोड़ रुपये से 1.48 लाख करोड़ रुपये के बीच होगा. आईपीओ के लिये आवेदन 10 नवंबर तक दिये जा सकेंगे.

वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी ने आईपीओ से 18,300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी है. इसके तहत नये शेयरों से 8,300 करोड़ रुपये और बिक्री पेशकश (ओएफएस) से 10,000 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे.

ओएफएस में पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा द्वारा 402.65 करोड़ रुपये तक, एंटफिन (नीदरलैंड्स) होल्डिंग्स द्वारा 4,704.43 करोड़ रुपये तक, अलीबाबा डॉट कॉम सिंगापुर ई-कॉमर्स द्वारा 784.82 करोड़ रुपये तक और एलिवेशन कैपिटल वी एफआईआई होल्डिंग्स द्वारा 75.02 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री शामिल है.

Video : पैसे नहीं हैं तो Paytm करो, अब पेटीएम का IPO भी बाजार में आया; बता रहे हैं सोहित मिश्रा

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT