सोमवार से पांच दिनों तक पैन कार्ड जारी नहीं करेगा आयकर विभाग, जानें इसकी वजह

सोमवार से पांच दिनों तक पैन कार्ड जारी नहीं करेगा आयकर विभाग, जानें इसकी वजह

प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली:

आयकर विभाग द्वारा सोमवार से पांच दिन तक स्थायी खाता संख्या (पैन) का आवंटन नहीं किया जाएगा। सॉफ्टवेयर में अपग्रेडेशन की वजह से विभाग पांच दिन तक पैन नहीं दे सकेगा। हालांकि, इस दौरान सरकार द्वारा अधिकृत एनएसडीएल और यूटीआईआईटीएसएल के वेब पोर्टलों पर पैन के लिए नए आवेदन किए जा सकेंगे।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, आयकर विभाग सॉफ्टवेयर एप्लिकेशंस को अपग्रेड करने की प्रक्रिया में है। पैन आवेदकों को सूचित किया जाता है कि विभाग द्वारा 5 से 9 अक्टूबर तक पैन का आवंटन नहीं किया जाएगा। हालांकि, एनएसडीएल और यूटीआईआईटीएसएल के पैन सेवा केंद्रों पर ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से पैन के लिए आवेदन किया जा सकेगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आयकर विभाग पैन डेटाबेस के ट्रांसफर की भारी-भरकम प्रक्रिया को पूरा करने जा रहा है। विभाग में कुछ नए शुल्कों के सृजन की वजह से सिस्टम को अपडेट करना जरूरी है। बयान में कहा गया है कि पिछले पैन आवेदनों को तीन दिन में निपटा दिया जाएगा।