खास बातें
- यूरोजोन के वित्तमंत्रियों ने यूनान के लिए अगली खेप के तहत 8 अरब यूरो जारी किए हैं और आगाह किया है कि ऋण के भारी बोझ तले दबे यूनान को लंबी अवधि के लिए जीवनरेखा की जरूरत होगी।
बर्लिन: यूरोजोन के वित्तमंत्रियों ने यूनान के लिए अगली खेप के तहत 8 अरब यूरो जारी किए हैं और आगाह किया है कि ऋण के भारी बोझ तले दबे यूनान को लंबी अवधि के लिए जीवनरेखा की जरूरत होगी। उन्होंने यह भी कहा कि देश को भरपाई के लिए 220 अरब यूरो के भारी भरकम पैकेज की जरूरत पड़ेगी, जिसे यूरोपीय संघ और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा गिरवी रखा गया है। यूरो मुद्रा का इस्तेमाल करने वाले 17 देशों के वित्त मंत्रियों ने ब्रसेल्स में कई दौर की आपात बैठकें कीं। यूरोपीय संघ के देशों के प्रमुखों का एक शिखर सम्मेलन रविवार को आयोजित किया जा रहा है, जिसमें ऋण संकट का एक टिकाउ समाधान ढूंढने की कोशिश की जाएगी। मंत्रियों ने कहा कि पिछले साल मई में घोषित 110 अरब यूरो के पैकेज की पेशकश के तहत नवीनतम किस्त जारी की जा रही है।