खास बातें
- कुछ दिनों पहले तक जो प्याज आपके आंसू निकाल रहा था वो अब किसान के आंसू निकाल रहा है। प्याज के दामों में जबरदस्त गिरावट आई है।
नासिक: कुछ दिनों पहले तक जो प्याज आपके आंसू निकाल रहा था वो अब किसान के आंसू निकाल रहा है। प्याज के दामों में जबरदस्त गिरावट आई है और नासिक की मंडियों में प्याज के दाम 5 रुपये किलो से भी नीचे चले गए हैं जिससे प्याज किसानों का बुरा हाल हो रहा है। दिल्ली की आज़ादपुर मंडी में महीनेभर पहले जो प्याज 20−50 रुपये तक बिक रहा था वो आज वह 4 रुपये से 12 रुपये किलो तक बिक रहा है हालांकि रिटेल में दाम 15 से 20 रुपये तक मिलेंगे।