यह ख़बर 25 अक्टूबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

प्याज की कीमत अगले 10 दिनों में कम होगी : खाद्य मंत्री

नई दिल्ली:

खाद्य मंत्री केवी थॉमस ने कहा है कि घरेलू और आयातित प्याज भंडार की ताजा आवक होने पर अगले 10 दिन में प्याज की कीमत नीचे आ जाएगी। उन्होंने व्यापारियों से भी कहा कि वे अधिक कीमत वसूल कर उपभोक्ताओं को न लूटें।

देश के ज्यादातर हिस्सों में प्याज की कीमत 70 से 90 रुपये किलो तक बोली जा रही है। पटना और जम्मू जैसे कुछ शहरों में तो इसका दाम 100 रुपये किलो तक बोला जा रहा है। थॉमस ने कहा कि इस स्थिति से घबराने की कोई जरूरत नहीं है। सहकारी संस्था नाफेड द्वारा प्याज आयात संबंधी बोली पर फैसला 29 अक्टूबर को लिया जाएगा। इसके तीन-चार दिन बाद प्याज की खेप आएगी।

थॉमस ने कहा, प्याज कीमतें अगले 10 दिनों में कम होगी। व्यापारियों को उचित लाभ ही कमाना चाहिए और उन्हें उपभोक्ताओं को लूटना नहीं चाहिए। किसानों को उपयुक्त कीमत मिलनी चाहिए और उपभोक्ताओं को सस्ते में प्याज उपलब्ध होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकारों को जमाखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और कुछ राज्यों ने पहले ही कार्रवाई की हुई है।

उन्होंने कहा, हमें स्थितियों को लेकर घबराना नहीं चाहिए। थॉमस ने कहा कि उन्होंने आपूर्ति स्थिति को लेकर महाराष्ट्र, राजस्थान और कर्नाटक सरकार से विचार-विमर्श किया है और प्याज की आवक में सुधार हो रहा है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com