ADVERTISEMENT

एक और टेक कंपनी ने नौकरी से 6000 से ज्यादा कर्मियों को निकालने की तैयारी की

Dell retrenchment: डेल टेक्नोलॉजीज (Dell Technologies) ने 6000 से अधिक कर्मियों को नौकरी से निकालने का फैसला किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक डेल (Dell) पूरी दुनिया में अपने कर्मचारियों की संख्या 5 प्रतिशत कम करने की तैयारी कर ली है. माना जा रहा है कि इस हिसाब से करीब 6650 कर्मचारियों की छंटनी की जा सकती है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी05:53 PM IST, 06 Feb 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

Dell retrenchment: डेल टेक्नोलॉजीज (Dell Technologies) ने 6000 से अधिक कर्मियों को नौकरी से निकालने का फैसला किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक डेल (Dell) पूरी दुनिया में अपने कर्मचारियों की संख्या 5 प्रतिशत कम करने की तैयारी कर ली है. माना जा रहा है कि इस हिसाब से करीब 6650 कर्मचारियों की छंटनी की जा सकती है. 

बताया जा रहा है कि कंपनी ने एमप्लाईज को शेयर किए गए एक नोट में कहा है कि कंपनी बाजार की कठिन परिस्थितियों का सामना कर रही है. फिलहाल यह स्थिति बाजार की स्थिति पर निर्भर कर रही है जिसकी वजह से कंपनी का कारोबार प्रभावित हो रहा है. कंपनी का कहना है कि योजना पर अमल तब किया जाएगा जब आगे भी कंपनी को इसका नुकसान सीधा झेलना पड़ेगा. कंपनी का कहना है कि हमने पहले भी आर्थिक मंदी का सामना किया है और हम मजबूत बनकर उभरे हैं. कंपनी ने 2020 में भी इसी तरह की छंटनी की घोषणा की थी, जब कोविड महामारी ने दस्तक दी थी.

जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले नवंबर में, एचपी ने कहा था कि पर्सनल कंप्यूटरों की घटती मांग के बीच वह अगले तीन वर्षों में कम से कम 6,000 नौकरियों को खत्म कर देगा. इसके अलावा अन्य अंतरराष्ट्रीय टेक कंपनी फिलिप्स (Philips) ने भी हाल ही में छंटनी की घोषणा की है. कंपनी ने कहा था कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 6000 लोगों की छंटनी करेगी. 
 

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT