अगले तीन साल में 11 प्रतिशत बढ़ेगा ओएनजीसी का तेल उत्पादन

अगले तीन साल में 11 प्रतिशत बढ़ेगा ओएनजीसी का तेल उत्पादन

नई दिल्ली:

सार्वजनिक क्षेत्र के तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) का तेल उत्पादन अगले तीन साल में 11 प्रतिशत बढ़ेगा। कच्चे तेल के उत्पादन में पिछले सात साल के दौरान आई गिरावट पर काबू पाते हुए कंपनी कई नए तेल क्षेत्रों को उत्पादन में ला रही है, जिससे उसका उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है।

वित्त वर्ष 2014-15 में ओएनजीसी तेल उत्पादन में गिरावट पर अंकुश पाने में कामयाब रही। उस समय कंपनी का तेल उत्पादन मामूली बढ़कर 2.226 करोड़ टन रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 2.224 करोड़ टन रहा था।

कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हम छोटे क्षेत्रों के विकास पर भारी निवेश कर रहे हैं। इसके नतीजे सामने आने लगे हैं। इस साल हमारा कच्चा तेल उत्पादन 2.4 करोड़ टन रहने का अनुमान है। कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2016-17 में उत्पादन और बढ़कर 2.48 करोड़ टन हो जाएगा और उसके अगले साल इससे कुछ और बढ़ेगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वित्त वर्ष 2011-12 में कंपनी का कच्चा तेल उत्पादन 2.37 करोड़ टन रहा था, जो इसके अगले साल घटकर 2.25 करोड़ टन रह गया। ओएनजीसी के क्षेत्र 50 साल तक पुराने हैं। उसका प्रमुख मुंबई हाई क्षेत्र 40 साल पुराना है। कंपनी के कुल तेल उत्पादन में मुंबई हाई का योगदान 60 प्रतिशत का है।