खास बातें
- पेट्रोलियम मंत्री एस जयपाल रेड्डी ने शुक्रवार को कहा कि भारत ने किसी अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन किए बगैर ईरान से कच्चे तेल का आयात जारी रखने की योजना बनाई है।
नई दिल्ली: पेट्रोलियम मंत्री एस जयपाल रेड्डी ने शुक्रवार को कहा कि भारत ने किसी अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन किए बगैर ईरान से कच्चे तेल का आयात जारी रखने की योजना बनाई है।
यहां एशिया गैस पार्टनरशिप समिट के दौरान उन्होंने संवाददाताओं को बताया, ‘‘ ईरान से तेल प्राप्त करने के लिए हमारे पास एक व्यवस्थित योजना है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम ईरान तेल तेल खरीद में किसी तरह की कटौती न हो, इसकी व्यवस्था कर रहे हैं।’’ रेड्डी ने कहा कि अमेरिका एवं अन्य पश्चिमी देशों को भारत की तेल जरूरतों को ध्यान में रखना चाहिए।