एनएसई का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत बढ़कर 2,067 करोड़ रुपये पर

इससे पिछले साल की समान तिमाही में एक्सचेंज ने 1,580 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.

एनएसई का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत बढ़कर 2,067 करोड़ रुपये पर

नेशनल स्टॉक्स एक्सचेंज.

नई दिल्ली:

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मार्च में समाप्त तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत बढ़कर 2,067 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पिछले साल की समान तिमाही में एक्सचेंज ने 1,580 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.

एनएसई ने सोमवार को अपने बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत परिचालन आय 31 प्रतिशत बढ़कर 3,453 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

एनएसई के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 80 रुपये प्रति शेयर के लाभांश की सिफारिश की है. अंतिम लाभांश के लिए शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आलोच्य तिमाही में एनएसई ने मूल समाधान गारंटी कोष (सीएसजीएफ) में 203.45 करोड़ रुपये का योगदान दिया.