खास बातें
- रिजर्व बैंक के इस कदम से प्रवासी भारतीयों से विदेशी मुद्रा आकर्षित करने और रुपये की गिरावट पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।
Mumbai: रिजर्व बैंक ने रुपये को मजबूत बनाने और डॉलर प्रवाह बढ़ाने की दिशा में एक और कदम उठाया है। केंद्रीय बैंक ने शुक्रवार को विभिन्न प्रवासी जमा योजनाओं पर ब्याज दरों को नियंत्रण मुक्त कर दिया। इससे प्रवासी भारतीयों से विदेशी मुद्रा आकर्षित करने और रुपये की गिरावट पर रोक लगाने में मदद मिलेगी। इससे पहले गुरुवार को, रिजर्व बैंक ने रुपये में वायदा अनुबंध पर कुछ प्रतिबंध लगा दिए थे, ताकि मुद्रा विनिमय के वायदा कारोबार में सट्टेबाजी पर रोक लगाई जा सके। इस फैसले के 24 घंटे के भीतर एनआरआई जमा पर ब्याज को नियंत्रण मुक्त करने का निर्णय किया गया है। शीर्ष बैंक के इस कदम से बैंक प्रवासी (बाह्य) रुपया जमा तथा साधारण प्रवासी (एनआरओ) खातों पर ब्याज दर तय करने को स्वतंत्र होंगे। बैंक ज्यादा ब्याज की पेशकश कर विदेशी ज्यादा से ज्यादा विदेशी मुद्रा आकर्षित करेंगे। केंद्रीय बैंक पहले ही घरेलू बचत बैंक खातों में जमा पर ब्याज दरों को नियंत्रण मुक्त कर चुका है।