यह ख़बर 27 अगस्त, 2013 को प्रकाशित हुई थी

अब भूमि सुधार बिल प्राथमिकता, 1.75 लाख करोड़ की योजना जल्द : चिदंबरम

पी चिदंबरम का फाइल फोटो

खास बातें

  • वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने मंगवलार को और भी अहम ऐलान किए। उन्होंने कहा कि कोई भी निवेश योजनाएं रुकी नहीं हैं। पौने दो लाख करोड़ से ऊपर की योजनाओं पर अमल हो रहा है, जिन्हें निवेश पर बनी कैबिनेट कमेटी की हरी झंडी मिली हुई है।
नई दिल्ली:

सरकार ने साफ किया है कि खाद्य बिल के बाद अब भूमि सुधार बिल उनकी पहली प्राथमिकता है।

वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने मंगवलार को और भी अहम ऐलान किए। उन्होंने कहा कि कोई भी निवेश योजनाएं रुकी नहीं हैं। पौने दो लाख करोड़ से ऊपर की योजनाओं पर अमल हो रहा है, जिन्हें निवेश पर बनी कैबिनेट कमेटी की हरी झंडी मिली हुई है।

जाहिर है सरकार बाज़ार में मंदी का जो मिज़ाज है उसे बदलने की कोशिश में है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मंगलवार को खाद्य सुरक्षा बिल को लोकसभा में मंजूरी का असर डॉलर की तुलना में रुपये की गिरावट के तौर पर देखा गया। रुपये की गिरती हालत को सुधारने की दृष्टि से वित्तमंत्री का यह ऐलान देखा जा रहा है।