नोटबंदी- 1 दिसंबर तक टोलफ्री रहेंगे हाइवे (प्रतीकात्मक तस्वीर)
खास बातें
- सरकार ने 1 दिसंबर तक नेशनल हाइवे टोलफ्री कर दिए हैं
- इसके बाद 15 दिसंबर तक इसके लिए पुराने 500 के नोट भी लिए जाएंगे
- कैश क्रंच के चलते सरकार ने लिया है यह फैसला
नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद मची अफरा-तफरी के बीच केंद्र सरकार ने ऐलान किया है कि अब 1 दिसंबर तक हाइवे टोलफ्री रहेंगे. इसके बाद 2 दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर तक 500 रुपए के पुराने नोट स्वीकार किए जाएंगे.
--- ---- ---- ----
नोटबंदी के बाद मिली ये रियायतें, आज रात 12 बजे से खत्म हो जाएंगी
--- ---- ---- ----
8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 रुपए और 1000 रुपए के नोट बैन करने के ऐलान के बाद नकदी संकट से निपटने के लिए सरकार पिछले कुछ दिनों से एक के बाद एक उपाय कर रही है. ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री द्वारा हाल ही में किया गया यह ऐलान इसी के तहत उठाया गया है.
इस बारे में संबंधित एजेंसियों, बीओटी, ओएमटी ऑपरेटर्स को सूचना सरकार की ओर से दे दी गई है. बता दें कि यह मियाद पहले 24 नवंबर तक के लिए थी जिसके अनुसार 24 नवंबर यानी गुरुवार रात 12 बजे के बाद पहले की तरह ही टोल टैक्स देना पड़ता.