ADVERTISEMENT

पेट्रोल-डीजल के दाम में फिलहाल कोई बढ़ोतरी नहीं : जयपाल रेड्डी

पेट्रोलियम मंत्री जयपाल रेड्डी ने साफ किया है कि पेट्रोल, डीजल और एलपीजी सिलेंडरों के दामों में फिलहाल कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। पहले खबरें आई थीं कि आज पेट्रोल के दाम पांच रुपये बढ़ सकते हैं।
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी11:47 AM IST, 07 Sep 2012NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

पेट्रोलियम मंत्री जयपाल रेड्डी ने साफ किया है कि पेट्रोल, डीजल और एलपीजी सिलेंडरों के दामों में फिलहाल कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। पहले खबरें आई थीं कि आज पेट्रोल के दाम पांच रुपये बढ़ सकते हैं।

गौरतलब है कि अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की लगातार बढ़ रही कीमतों की वजह से तेल कंपनियों को रोजाना करीब 550 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है।

ऐसे में इन कंपनियों को कच्चे तेल का आयात करने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। तेल कंपनियों का कहना है कि उनके पास पेट्रोल के दाम बढ़ाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है।

पेट्रोल ही नहीं आने वाले समय में डीजल और एलपीजी गैस की कीमत भी बढ़ाई जाने की आशंका जताई जा रही थी। दो दिन पहले ही डीजल, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर और मिट्टी तेल के दाम बढ़ाने के बारे में पेट्रोलियम मंत्रालय ने कैबिनेट नोट जारी किया है। इसमें उपभोक्ताओं को साल में केवल चार से छह सस्ते गैस सिलेंडर देने की सिफारिश की गई है।

मंत्रिमंडल की राजनीतिक मामलों की समिति के लिए इस प्रस्ताव में 50,000 रुपये महीने अथवा छह लाख रुपये सालाना से अधिक कमाई करने वाले परिवारों को सस्ते गैस सिलेंडर की आपूर्ति पूरी तरह बंद करने को कहा गया है।

पेट्रोलियम मंत्रालय के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि मंत्रिमंडल की राजनीतिक मामलों की समिति संसद के मौजूदा सत्र के समाप्त होने के बाद अपनी पहली बैठक में इस प्रस्ताव पर विचार कर सकती है। संसद का मॉनसून सत्र शुक्रवार को समाप्त होने जा रहा है। सरकार ने पेट्रोल के दाम नियंत्रणमुक्त कर दिए थे, लेकिन इसके बावजूद कंपनियों को पेट्रोल पर छह रुपये लिटर का नुकसान हो रहा है।

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT