खास बातें
- निटमा ने सरकार से मांग की है कि 2011-12 में 128 करोड़ किलो सूती धागे के निर्यात की अनुमति दी जाए।
New Delhi: उत्तर भारतीय कपड़ा मिलों के एसोसिएशन निटमा ने सरकार से मांग की है कि 2011-12 में 128 करोड़ किलो सूती धागे के निर्यात की अनुमति दी जाए। सूती धागा परामर्श बोर्ड ने हालांकि मौजूदा वित्त वर्ष में घरेलू मांग से 84.5 करोड़ किलो अतिरिक्त माल ही उपलब्ध रहने का अनुमान लगाया है जिसे निर्यात किया जा सकता है। निटमा के निवर्तमान अध्यक्ष आशीष बागडोदिया ने एक कार्य्रकम में कहा, '2011-12 के दौरान कम से कम 128 करोड़ किलो सूती धागे के निर्यात की अनुमति दी जानी चाहिए ताकि स्पिनिंग मिलें प्रभावित नहीं हों।' स्पेनटेक्स इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक मुकुंद चौधरी निटमा के नये अध्यक्ष बने हैं। वहीं कोयंतूबर से मिले समाचार के अनुसार तिरूपुर एक्सपोटर्स एसोसिएशन ने सूती धागे के निर्यात पर प्रतिबंध को नहीं हटाने की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष ए शक्तिवेल का कहना है कि बुना कपड़ा :निटवेयर: उद्योग पहले ही परेशानी में है।