खास बातें
- इंटरकॉन्टिनेंटल एक्सचेंज, न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज की मूल कंपनी एनवाईएसई यूरोनेक्स्ट का 8.2 अरब डॉलर में अधिग्रहण करेगा। इसके बाद वॉल स्ट्रीट के इस 20 साल पुराने एक्सचेंज की 'आजादी' समाप्त हो जाएगी।
न्यूयॉर्क: इंटरकॉन्टिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई), न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज की मूल कंपनी एनवाईएसई यूरोनेक्स्ट का 8.2 अरब डॉलर के सौदे में अधिग्रहण करेगा। इसके बाद वॉल स्ट्रीट के इस 20 साल पुराने एक्सचेंज की 'आजादी' समाप्त हो जाएगी।
आईसीई 33.12 प्रति डॉलर के सौदे में एनवाईएसई यूरोनेक्स्ट का अधिग्रहण करेगा। यह सौदा शेयर और नकद में होगा। दोनों कंपनियों के निदेशक मंडलों द्वारा करार के लिए जिन नियमों और शर्तों पर सहमति दी गई है, उनके अनुसार आईसीई इस सौदे के तहत 67 प्रतिशत शेयर और 33 प्रतिशत नकदी देगी।
33.12 डॉलर प्रति शेयर का मूल्य एनवाईएसई यूरोनेक्स्ट के 19 दिसंबर को बंद शेयर भाव से 37.7 प्रतिशत अधिक है।