एनसीएलटी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की वित्तीय सेवा इकाई को अलग करने को मंजूरी दी

रिलायंस ने इससे पहले अपने वित्तीय सेवा उपक्रम को रिलायंस स्ट्रैटजिक इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (आरएसआईएल) के रूप में अलग करने और इसका नाम बदलकर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) के रूप में सूचीबद्ध करने की योजना की घोषणा की थी.

एनसीएलटी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की वित्तीय सेवा इकाई को अलग करने को मंजूरी दी

नई दिल्ली:

रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. ने कहा कि राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण ने कंपनी की वित्तीय सेवा इकाई को अलग करने और उसकी सूचीबद्धता को मंजूरी दे दी है. रिलायंस ने इससे पहले अपने वित्तीय सेवा उपक्रम को रिलायंस स्ट्रैटजिक इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (आरएसआईएल) के रूप में अलग करने और इसका नाम बदलकर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) के रूप में सूचीबद्ध करने की योजना की घोषणा की थी.

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने 28 जून, 2023 के अपने आदेश के जरिये इकाई को अलग करने योजना को मंजूरी दे दी.

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा कि कंपनी अब वित्तीय उपक्रम को अलग करने के लिये जरूरी कदम उठाएगी. बयान के अनुसार, ‘‘कंपनी और रिलायंस स्ट्रैटजिक इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड इक्विटी शेयर के आवंटन और सूचीबद्धता के लिये रिकॉर्ड तिथि तय करने सहित आवश्यक कदम उठाएंगी.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हालांकि रिलायंस ने इसके लिये कोई समयसीमा नहीं बतायी.