यह ख़बर 16 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

नरेन्द्र मोदी ‘टाइम’ के आवरण पृष्ठ पर

खास बातें

  • गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर ‘टाइम’ पत्रिका के आगामी अंक के आवरण पृष्ठ पर प्रकाशित हुई है और पत्रिका ने अपने आलेख में उनके शासन वाले राज्य में विकास को लेकर उनकी सराहना की है, लेकिन उनके प्रधानमंत्री बनने की संभावना पर हैरानगी जताई है।
नई दिल्ली:

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर ‘टाइम’ पत्रिका के आगामी अंक के आवरण पृष्ठ पर प्रकाशित हुई है और पत्रिका ने अपने आलेख में उनके शासन वाले राज्य में विकास को लेकर उनकी सराहना की है, लेकिन उनके प्रधानमंत्री बनने की संभावना पर हैरानगी जताई है।

टाइम पत्रिका के 26 मार्च के अंक के आवरण पृष्ठ पर मोदी की तस्वीर के साथ लिखा हुआ है, ‘मोदी का मतलब है कारोबार लेकिन क्या वह भारत का नेतृत्व कर सकते हैं।’

इस अमेरिकी पत्रिका के आगामी अंक के ‘ब्वॉय फ्राम द बैकयार्ड’ शीषर्क वाले आलेख में मोदी को ‘विवादास्पद, महात्वाकांक्षी और चतुर’ बताया गया है। राज्य के लोगों से संपर्क साधने को लेकर सिलसिलेवार तरीके से किए गए उनके दिनभर के सद्भावना उपवास का भी इसमें जिक्र किया गया है।

आलेख में कहा गया है, ‘यह मोदी का बदलता रूप है। यह आत्मशुद्धिकरण, नम्रता और ऐसे राज्य में खाई को पाटने का कार्य है, जो 10 साल पहले के हिंदू नेतृत्व वाले मुस्लिम विरोधी नरसंहार से अब तक सदमे में है।’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आलेख में कहा गया है कि मोदी एक दृढ़ नेता हैं। वह बेकार नेता नहीं हैं। वह भ्रष्टाचार और अक्षमता के दलदल से भारत को बाहर कर सकते हैं।