Adani Group Stocks: अडाणी ग्रुप की दो कंपनियों के शेयरों पर MSCI मई में लेगा फैसला

इसका असर इंडेक्स में 16 फरवरी से दिखने लगेगा. MSCI ने कहा कि फरवरी 2023 इंडेक्स रिव्यू से MSCI इक्विटी इंडेक्स में अडाणी ग्रुप से जुड़े स्टॉक्स को लेकर 'स्पेशल ट्रीटमेंट' लागू होगा. 

Adani Group Stocks: अडाणी ग्रुप की दो कंपनियों के शेयरों पर MSCI मई में लेगा फैसला

अडाणी ग्रुप ऑफ कंपनी

नई दिल्ली:

MSCI ने अडाणी ग्रुप (Adani Group) की दो कंपनियों अडाणी टोटल गैस और अडाणी ट्रांसमिशन के शेयरों में वेटिंग (Weighting) अपडेट के मामले को अब मई बेंचमार्क रिव्यू तक के लिए टाल दिया है. MSCI का कहना है कि इन दो कंपनियों के शेयरों को लेकर फरवरी इंडेक्स में जारी अपडेट को वापस ले लिया है. इसका असर इंडेक्स में 16 फरवरी से दिखने लगेगा. MSCI ने कहा कि फरवरी 2023 इंडेक्स रिव्यू से MSCI इक्विटी इंडेक्स में अडाणी ग्रुप से जुड़े स्टॉक्स को लेकर 'स्पेशल ट्रीटमेंट' लागू होगा. 

ये बदलाव मई 2023 के इंडेक्स रिव्यू शामिल होंगे. गैर-बाजार पूंजीकरण वाले इंडेक्स और कस्टम इंडेक्स जैसे MSCI फैक्टर, ESG, थीमैटिक और कैप्ड इंडेक्स को लेकर अडाणी ग्रुप के इन 8 स्टॉक्स में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा- ACC, अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी ग्रीन एनर्जी, अडाणी पोर्ट्स, अडाणी पावर, अडाणी टोटल गैस, अडाणी ट्रांसमिशन, अंबुजा सीमेंट.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बाजार के प्रतिभागियों की ओर से चिंताएं जाहिर करने के बाद MSCI ने अडाणी ग्रुप सिक्योरिटीज के फ्री फ्लोट स्टेटस की समीक्षा की. MSCI की परिभाषा के मुताबिक, फ्री फ्लोट का मतलब, उन शेयरों का अनुपात जो पब्लिक इक्विटी मार्केट में इंटरनेशनल निवेशकों द्वारा खरीद के लिए रखा जाता है.