विदेशों से कहीं ज्यादा देश के अंदर है काला धन : एसआईटी

विदेशों से कहीं ज्यादा देश के अंदर है काला धन : एसआईटी

प्रतीकात्मक चित्र

भुवनेश्वर:

विशेष जांच दल (एसआईटी) के उपाध्यक्ष न्यायमूर्ति अरिजित पसायत ने शनिवार को कहा कि देश में अंदर छिपाया गया काला धन विदेशों में छिपाए गए काले धन के मुकाबले बहुत ज्यादा है।

पसायत ने कहा, भारत में छिपाया काला धन विदेशों में अभी छिपाए गए काले धन के मुकाबले बहुत ज्यादा है। अगर काले धन का सृजन रोक दिया जाए तो विदेशों में इसका प्रवाह खासा घट जाएगा। उन्होंने कटक में राज्य और केंद्र सरकार के अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की।

पसायत ने परमार्थ संगठनों और शैक्षिक संस्थानों के कथित खुफिया लेन-देन पर चिंता जताते हुए कहा, ये आरोप लगाए जा रहे हैं कि कुछ परमार्थ न्यास और शैक्षिक संस्थान खुफिया तौर पर धन का विशाल लेन-देन कर रहे हैं, जो गंभीर चिंता का विषय है। इन आरापों पर आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय की निगाह है जो कुछ मामलों में कदम उठा रहे हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश ने चिटफंड और खनन घोटालों पर कहा कि सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग उनकी जांच कर रहे हैं। पसायत ने कहा, खनन घोटालों के संबंध में एसआईटी अभी आयकर और धन शोधन पहलुओं की जांच कर रही है। हम अपनी जांच में क्रमबद्ध ढंग से आगे बढ़ रहे हैं। हमने ओडिशा, गोवा, बेंगलुरु में जांच शुरू कर दी है, जहां हमें सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।