यह ख़बर 25 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए और उपाय किए जाएंगे : मोंटेक

खास बातें

  • योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलूवालिया ने सोमवार को कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा आज जिस तरह के उपायों की घोषणा की गई, इस तरह के और उपाय किए जाएंगे जिससे आर्थिक वृद्धि दर को गति मिलेगी।
नई दिल्ली:

योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलूवालिया ने सोमवार को कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा आज जिस तरह के उपायों की घोषणा की गई, इस तरह के और उपाय किए जाएंगे जिससे आर्थिक वृद्धि दर को गति मिलेगी।

आहलूवालिया ने बताया, ‘‘हम जल्द ही कुछ और उपायों की घोषणा सुनने को मिलेगी खासकर बड़ी परियोजनाओं को लागू करने की दिशा में जिस पर प्रधानमंत्री ने एक नयी प्रणाली स्थापित की है।’’ रिजर्व बैंक ने सरकार के साथ परामर्श कर सरकारी प्रतिभूतियों में एफआईआई की निवेश सीमा पांच अरब डॉलर बढ़ाकर 20 अरब डॉलर कर दी है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसके अलावा, इसने विनिर्माण एवं ढांचागत क्षेत्र की कंपनियों को रुपये में लिए गए महंगे कर्ज की अदायगी के लिए व कुछ निश्चित शर्तों के साथ नयी परियोजनाओं के लिए विदेश से 10 अरब डॉलर तक सस्ता कर्ज जुटाने की भी अनुमति दी है।