यह ख़बर 10 फ़रवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

देश में दिसम्बर में 2.26 करोड़ नए मोबाइल कनेक्शन

खास बातें

  • देश में दिसम्बर महीने में 2.26 करोड़ नए मोबाइल कनेक्शन जुड़ने से कुल मोबाइल कनेक्शन की संख्या बढ़कर 75.21 करोड़ हो गई है।
New Delhi:

देश में दिसम्बर महीने में 2.26 करोड़ नए मोबाइल कनेक्शन जुड़ने से कुल मोबाइल कनेक्शन की संख्या बढ़कर 75.21 करोड़ हो गई है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (टीआरएआई) के आंकड़ों के मुताबिक देश में दिसम्बर महीने में मोबाइल फोन कनेक्शनों की संख्या 72.95 करोड़ से 3.10 प्रतिशत बढ़कर 75.21 करोड़ हो गई है। टीआरएआई की इस रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि वास्तविक रूप से सक्रिय ग्राहकों की संख्या इस दौरान केवल 52.92 करोड़ रही है। इस महीने रिलायंस कम्युनिकेशन्स ने 33 लाख नए कनेक्शन जोड़े। इस वृद्धि से कम्पनी के कुल मोबाइल कनेक्शनों की संख्या 12.56 करोड़ हो गई। भारती एयरटेल ने इस महीने 31 लाख नए कनेक्शन जोड़े जिसके चलते कम्पनी के कुल कनेक्शनों की संख्या 15.25 करोड़ हो गई। देश में ब्राडबैंड कनेक्शनों की संख्या 1.88 प्रतिशत बढ़कर 1.09 करोड़ हो गई जो कि नवम्बर महीने में 1.07 करोड़ थी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com