यह ख़बर 23 दिसंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

3जी रोमिंग संधि पर डाट के निर्णय को चुनौती

खास बातें

  • तीन मोबाइल कंपनियों भारती, वोडाफोन और आइडिया ने दूरसंचार विभाग के नोटिस को टीडीसैट में चुनौती दी है।
नई दिल्ली:

तीन मोबाइल कंपनियों भारती, वोडाफोन और आइडिया ने दूरसंचार विभाग (डाट) के नोटिस को दूरसंचार विवाद निपटान एवं अपीलीय न्यायाधिकरण (टीडीसैट) में चुनौती दी है। डाट ने इन कंपनियों को नोटिस जारी कर तत्काल प्रभाव से 3जी रोमिंग संधि भंग करने को कहा है। दूरसंचार मंत्रालय से नोटिस मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इन ऑपरेटरों ने टीडीसैट का दरवाजा खटखटाया। टीडीसैट इस मुद्दे पर शनिवार को विशेष सुनवाई करेगा। अगले सप्ताह से टीडीसैट में शीतकालीन अवकाश रहेगा। दूरसंचार विभाग ने इन दूरसंचार कंपनियों को नोटिस जारी कर उन्हें 3जी रोमिंग संधि तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया और साथ ही इस संबंध में 24 घंटे के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा। विभाग ने कंपनियों को शनिार दोपहर 3 बजे तक जवाब देने को कहा है। पूर्व में, दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने इस तरह के रोमिंग समझौतों को लाइसेंस नियमों का उल्लंघन बताया था और कहा था कि दूरसंचार कंपनियों को इस तरह की सेवाओं की पेशकश करने की अनुमति नहीं दी जा सकती।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com