अरुण जेटली ने बुधवार को ओईसीडी समझौते पर हस्ताक्षर किए.
नई दिल्ली: अब बहुराष्ट्रीय कंपनियां (एमएनसी) कर चोरी नहीं कर सकेंगी. इसके लिए भारत ने एक बहुपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. भारत ने बुधवार को ओईसीडी बहुपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किया जिसका लक्ष्य बहुराष्ट्रीय कंपनियों के सीमा पार कर चोरी करने पर रोक लगाना है.
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बेस इरोजन और लाभ को दूसरी जगह ले जाने को रोकने के लिए कर संधि से संबंधित कदमों को लागू करने के लिए पेरिस में बहुपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए. वित्त मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा कि भारत समेत 65 से अधिक देशों ने समझौते पर हस्ताक्षर किए. आने वाले दिनों में और देशों के समझौते पर हस्ताक्षर करने की उम्मीद है.
(इनपुट भाषा से)