यह ख़बर 21 फ़रवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

लंदन में तीन करोड़ पौंड का बंगला बनाएंगे लक्ष्मी मित्तल

खास बातें

  • इस्पात सम्राट कहलाने वाले लक्ष्मी निवास मित्तल की लंदन के बाहरी इलाके में तीन करोड़ पौंड का एक बंगला बनाने की योजना है।
लंदन:

इस्पात सम्राट कहलाने वाले लक्ष्मी निवास मित्तल की लंदन के बाहरी इलाके में तीन करोड़ पौंड का एक बंगला बनाने की योजना है। डिजाइनरों का दावा है कि बंगला बनकर तैयार होने पर वह शून्य कार्बन उत्सर्जन वाला बंगला होगा। 'संडे टाइम्स' की खबर के मुताबिक, ब्रिटेन के सबसे धनी व्यक्ति 60 वर्षीय मित्तल सरे नाम की हरित पट्टी में एक ऐसा बंगला बनाना चाहते हैं, जो ऊर्जा के मामले में आत्मनिर्भर हो और प्राकृतिक रूप से वातानुकूलित हो। इस बंगले की अनोखी डिजाइन से इसमें शून्य प्रदूषण उत्सर्जन सुनिश्चित होगा। मित्तल का मुख्य घर लंदन के केनसिंगटन पैलेस गार्डेन में है और यह घर उन्होंने फार्मूला वन मुगल बर्नी एक्लेसटन से खरीदा था।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com