खास बातें
- कंपनी कार्य मंत्रालय ने रीयल्टी कंपनी डीएलएफ के खातों की जांच के आदेश दिए हैं। निवेशकों से कंपनी के खातों के बारे में शिकायतें मिलने के बाद यह कदम उठाया गया है।
नई दिल्ली: कंपनी कार्य मंत्रालय ने रीयल्टी कंपनी डीएलएफ के खातों की जांच के आदेश दिए हैं। निवेशकों से कंपनी के खातों के बारे में शिकायतें मिलने के बाद यह कदम उठाया गया है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'हमने क्षेत्रीय निदेशक (उत्तर) को जांच के आदेश दिए हैं। यह जांच कंपनी काननू की धारा 209 के तहत की जाएगी।' उन्होंने कहा कि निवेशकों से इस तरह की शिकायतें मिलीं थीं कि कंपनी के खातों में विसंगतियां हैं।
इस बारे में प्रतिक्रिया के लिए कंपनी को भेजे गये ईमेल का कोई जवाब नहीं आया। सूत्रों का कहना है कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने भी एमसीए को मामला संदर्भित किया था।